धनबाद : 02 नवंबर को चैंबर ऑफ़ कॉमर्स बैंक मोड़, धनबाद में धनबाद डिस्ट्रिक्ट फोटोग्राफर्स ट्रेड एसोसिएशन की वार्षिक आम बैठक सुनील सिंह की अध्यक्षता में की गई । सर्वप्रथम मीडिया प्रभारी रंजीत जायसवाल ने उपस्थित सभी सदस्यों का अभिवादन करते हुए कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलित एवं राष्ट्रीय गान कर प्रारंभ की गई ।इसके बाद कोषाध्यक्ष प्रकाश कुमार ने वर्ष 2024 – 2025 का लेखा-जोखा सभी संगठन सदस्यों के समक्ष रखा और सभी सदस्यों की सहमति से पास किया गया । साथ ही सचिव रंजीत कुमार गुप्ता ने पिछले वर्ष के कार्यकाल में संगठन के क्रियाकलापों के बारे में जानकारी दी।अध्यक्षता कर रहे सुनील कुमार सिंह जी ने पिछले 2 वर्ष के कार्यकाल के क्रियाकलापों के बारे में सभी सदस्यों को अवगत कराया एवं भविष्य में होने वाले परियोजनाओं के बारे में सभी को बताया इसके बाद कमेटी भंग करते हुए सुचारू रूप से नई कमेटी का गठन किया गया । जिसमें अध्यक्ष सुनील कुमार सिंह, सचिव रंजीत कुमार गुप्ता एवं कोषाध्यक्ष प्रकाश कुमार जी को उपस्थित 86 सदस्यों के सहमति से बनाया गया। चुने गए पदाधिकारी को सदस्यों द्वारा पुष्प गुच्छ देकर एवं माला पहनाकर सम्मानित किया गया। साथ ही पदाधिकारी ने सलाहकार के रूप में मृत्युंजय प्रसाद को चुना। धनबाद डिस्ट्रिक्ट फोटोग्राफर्स ट्रेड एसोसिएशन के बैनर तले फेस्टिवल फोटो कांटेस्ट का आयोजन किया गया था जिसमें प्रथम आनंद कुमार विश्वकर्मा, द्वितीय हेमंत कुमार एवं तृतीय स्थान पर मोहन देव को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।इस कार्यक्रम को सफल बनाने में मनीष शाह, मंतोष लाल, सुबोध महाराज, सुभाष सरावगी, सुभाष रजक, मनोज राठौर, रत्नेश कुमार, अनूप साहू, संजय कुमार , सूरज रवानी, आनंद, मिथलेश, सुजीत गुप्ता, विवेक, इसरार उल हक, संजय सिंहा, प्रभास दे, श्याम, पिंटू दत्ता के साथ-साथ सभी सदस्यों का अहम योगदान रहा।