धनबाद: सरायढेला थाना प्रभारी मनजीत कुमार से संघर्ष मोर्चा के केंद्रीय संयोजक दिलीप सिंह के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने शिष्टाचार मुलाकात की। प्रतिनिधिमंडल में समाजसेवी राजेंद्र सिंह, पिंटू मोदी, मनोज राय एवं विवेक शामिल थे।मुलाकात के दौरान मोर्चा के सदस्यों ने थाना प्रभारी मनजीत कुमार को पुष्प गुच्छ भेंट कर उनका स्वागत किया और क्षेत्र में बेहतर कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए उनके प्रयासों की सराहना की।इस अवसर पर केंद्रीय संयोजक दिलीप सिंह ने कहा कि संघर्ष मोर्चा समाज में भाईचारा, न्याय और विकास के लिए लगातार सक्रिय है, और पुलिस प्रशासन के साथ समन्वय बनाकर समाजिक सौहार्द कायम रखने का प्रयास जारी रहेगा।थाना प्रभारी मनजीत कुमार ने भी प्रतिनिधिमंडल का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि पुलिस प्रशासन आम जनता की सुरक्षा और शांति व्यवस्था के लिए सदैव तत्पर है। उन्होंने कहा कि समाज के लोग यदि पुलिस का सहयोग करें तो क्षेत्र में अपराध और अव्यवस्था पर बेहतर नियंत्रण संभव है।मुलाकात सौहार्दपूर्ण माहौल में सम्पन्न हुई।