अयोध्या : (धर्मेन्द्र कुमार सिंह) इस पवित्र अवसर पर दूर-दराज़ के शहरों और गाँवों से हजारों श्रद्धालु श्रीराम जन्मभूमि की पंचकोसी परिक्रमा में शामिल हुए।इसी उपलक्ष्य में Geo Spar Developer Company की ओर से श्रद्धालुओं के लिए एक भव्य भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें दही-जलेबी के प्रसाद का वितरण किया गया। इस बार का आयोजन अपने आप में विशेष और अनूठा रहा। बताया गया कि लगभग 10,000 से अधिक श्रद्धालुओं ने इस पावन प्रसाद का लाभ उठाया।यह आयोजन Geo Spar Developer के Managing Director श्री सतीश रामकुमार गोयल के सानिध्य में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर कंपनी के Director श्री तुषार गोयल, श्री नितिन गोयल एवं श्रीमती दिव्या गोयल ने स्वयं अपने कर-कमलों से श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया।कार्यक्रम में कंपनी के वरिष्ठ कर्मचारी योगेश जांगीर जी, सुशील चतुर्वेदी, आशीष सैनी, शरद गुप्ता, रोहित धिगरना, शुभम शर्मा सहित अनेक कर्मचारी उपस्थित रहे। इसके साथ ही अन्य कर्मचारी रिंकू शर्मा, चंद्रांशु उपाध्याय, ओम नारायण, संतोष यादव, खुशी कुमारी, रवि रंजन, मनीष, रोहित, ब्रजेश, प्रगति श्रीवास्तव, संदीप कुमार, दयाशंकर, अमित, मनोज कुमार यादव, पलक शुक्ला आदि भी इस अवसर पर सम्मिलित हुए।स्थानीय उपस्थित जनों में प्रमुख रूप से अरविंद पाठक, राजेश वर्मा जी सहित अयोध्या के कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।इस अवसर पर Geo Spar Developer Company ने पुनः यह उदाहरण प्रस्तुत किया कि धार्मिक भावना और सामाजिक सेवा का समन्वय ही सच्ची मानवता है। कंपनी का यह सेवा कार्य श्रद्धालुओं के लिए प्रेरणास्रोत साबित हुआ और अयोध्या की भक्तिमयी परंपरा को और सशक्त बनाया।