इस वर्ष सारे तिब्बती ईयर ऑफ़ कम्पैशन मना रही है:ओलो धनबाद : ठंड के दस्तक देते ही बाजार में ऊनी वस्त्र का मांग बढ़ गई है। इसी को लेकर बाजार में रौनक भी बढ़ी हुई है।इस वर्ष भी ऊनी वस्त्र के विभिन्न स्टॉल तिब्बतन रिफ्यूजी वूलन मार्केट एसोसिएशन के द्वारा तीन महीनों के लिए न्यू स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 8 के समीप चिल्ड्रन पार्क में लगाए गए है। तिब्बती रिफ्यूजी वूलेन मार्केट के प्रधान ओलो नेबताया गया कि यहां कुल 40 दुकानें लगाई गई है। जिसमें बच्चे, युवा युवती, महिला व बुजुर्ग सभी के लिए लेटेस्ट, आकर्षक व अधिक गर्म रखने वाले वस्त्र उपलब्ध है। ठंड से बचाव के लिए उपयोग होने वाले मौजा, टोपी, स्वेटर, जैकेट, मफलर, शाल आदि कई प्रकार के ऊनी वस्त्र उचित फिक्स्ड दाम पर उपलब्ध है। हर तबके के लोग अपने पसंद और सामर्थ के मुताबिक खरीदारी कर सकते हैं। बताया गया कि इस साल भी लेटेस्ट ऊनि स्वेटर शॉल समेत अन्य गर्म कपड़ों की खरीदारी धनबादवासी कर रहे हैं। ओलो ने आगे बताया की विगत 40 वर्षों से अधिक समय से तिब्बती यहां ठंड के मौसम में गर्म कपड़ों का मार्केट लगा रही है क्वालिटी और उचित दाम के कारण हर वर्ष धनबादवासी अपने पूरे परिवार का खूूबसूरत आकर्षक और टिकाऊ पसंदीदा ऊनी वस्त्र की खरीदारी करते हैं। बताया कि ग्राहकों द्वारा ऊनी वस्त्रों की खरीदारी को लेकर कभी कोई शिकायत नहीं आई। एक विश्वास शुरू से ही कायम है। तिब्बतन रिफ्यूजी वूलेन मार्केट की सदस्य करमा नोर्गो ने बतायी की सभी धनबाद वासिओं का मार्केट में हार्दिक स्वागत अभिनंदन है। आगे बतायी कि इस वर्ष हम सारे तिब्बती पूरे साल ईयर आफ कम्पैशन ‘करुणा का वर्ष’ मना रही है। तिब्बती कई वर्षों से भारत के शरणार्थी हैं और भारत सरकार का ढेर सारा सहयोग के लिए और उन्होंने धनबादवासियों के वूलन मार्केट में आने के लिए, उनके प्यार-स्नेह के लिए हार्दिक रूप से धन्यवाद प्रकट करती हैं।