*एसएसपी प्रभात कुमार ने शुभकामनाएं देते हुए कहा – पुलिस सेवा में इनका योगदान रहेगा अविस्मरणीय*धनबाद पुलिस बल में वर्षों से निष्ठा और समर्पण के साथ कार्य कर रहे छह पुलिस पदाधिकारियों को आज सेवानिवृत्ति के अवसर पर भावभीनी विदाई दी गई। धनबाद पुलिस परिवार की तरफ से “सेवानिवृत्ति सह विदाई समारोह” का आयोजन किया गया, जिसमें वरीय पुलिस अधीक्षक श्री प्रभात कुमार मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे।आज जिन पुलिसकर्मियों ने अपनी गौरवशाली सेवा यात्रा पूर्ण की उनमें शामिल पदाधिकारियों में श्री राम नारायण ठाकुर, थाना प्रभारी, धनबाद थाना, श्री परशुराम चौधरी पुलिस अवर निरीक्षक मुनीडीह ओपी, श्री सुरेश ठाकुर पुलिस अवर निरीक्षक पुलिस केंद्र धनबाद,श्री सन्नू सिंह सहायक अवर निरीक्षक पुलिस केंद्र धनबाद, श्री अनिल कुमार सहायक अवर निरीक्षक पंचेत ओपी, श्री सुमन कुमार सिंह सहायक अवर निरीक्षक तोपचांची थाना शामिल रहे।*एसएसपी महोदय ने दी शुभकामनाएं, कहा — इनका योगदान रहेगा प्रेरणास्रोत*विदाई समारोह के अवसर पर वरीय पुलिस अधीक्षक श्री प्रभात कुमार ने कहा कि सभी पदाधिकारियों ने अपने पूरे कार्यकाल में पूरी निष्ठा, ईमानदारी, अनुशासन और जनता की सेवा को सर्वोपरि रखा। इनका समर्पण और कर्तव्यनिष्ठा धनबाद पुलिस के लिए प्रेरणादायक रही है। हम इनके उज्ज्वल भविष्य की मंगलकामना करते हैं।समारोह के दौरान सभी सेवानिवृत्त पदाधिकारियों को शॉल, स्मृति चिन्ह और उपहार देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर उपस्थित पुलिस अधिकारियों और कर्मियों ने पुष्पगुच्छ भेंट कर उन्हें शुभकामनाएं दीं।कार्यक्रम के दौरान सेवानिवृत्त हो रहे पदाधिकारियों ने भी अपने कार्यकाल के अनुभव साझा किए। कई पदाधिकारी भावुक हो उठे। सभी ने धनबाद पुलिस परिवार के सहयोग और साथ के लिए आभार व्यक्त किया।समारोह में एसएसपी श्री प्रभात कुमार, ग्रामीण एसपी श्री कपील चौधरी के साथ सभी डीएसपी, एसडीपीओ, विभिन्न थाना प्रभारी के अलावे अन्य पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे।समारोह का समापन एसएसपी श्री प्रभात कुमार द्वारा सभी पदाधिकारियों को दीर्घायु, स्वस्थ और खुशहाल जीवन की शुभकामनाओं के साथ हुआ। पूरे कार्यक्रम में आत्मीयता और सम्मान का माहौल रहा।