धनबाद स्टेशन पर ऑपरेशन सतर्क अभियान के तहत आर पी एफ ने धनबाद स्टेशन से बड़ी कार्रवाई करते हुए कुल 48 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद की है.जानकारी के अनुसार, वरीय मंडल सुरक्षा आयुक्त के निर्देश पर प्रभारी निरीक्षक, आरपीएफ पोस्ट धनबाद द्वारा गठित पोस्ट एवं सीआईबी की संयुक्त टीम ने गुरुवार को यह कार्रवाई की, गश्त के दौरान टीम को धनबाद स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या 2-3 के कालका छोर पर एक झोला लावारिश एवं संदिग्ध अवस्था में मिला.झोले की तलाशी लेने पर उसमें से 46 बोतल HAYWARDS 5000 प्रीमियम स्ट्रांग बीयर, 1 बोतल Bacardi Limon वोडका तथा 1 बोतल Magic Moments Remix Pink वोडका बरामद की गई, बरामद अंग्रेजी शराब का कुल मूल्य लगभग 6,170 आँका गया है.आरपीएफ अधिकारियों ने बताया कि यह झोला लावारिश अवस्था में मिला था और किसी व्यक्ति के कब्जे से बरामद नहीं किया गया, जब्त शराब को आवश्यक कानूनी कार्रवाई के लिए उत्पाद विभाग, धनबाद को सुपुर्द कर दिया गया है.इस कार्रवाई में उपनिरीक्षक पालिक मिंज, आभाष चन्द्र सिंह, मनीषा कुमारी, सहायक उपनिरीक्षक सुशील कुमार तथा कांस्टेबल प्रमोद कुमार, विवेक कुमार और विकास कुमार शामिल थे.आरपीएफ के अनुसार ऑपरेशन सतर्क अभियान के तहत स्टेशन परिसर में संदिग्ध वस्तुओं और गतिविधियों पर सतर्क निगरानी रखी जा रही है ताकि किसी भी अवैध गतिविधि को रोका जा सके.