बोकारो: चंदनकियारी–पुरुलिया मुख्य मार्ग पर बुधवार को ममता–मूर्ति नेत्रालय का शुभारंभ हुआ। दीप प्रज्वलन और फीता काटकर इस आधुनिक नेत्र चिकित्सा केंद्र का उद्घाटन किया गया। समारोह में विधायक श्री उमाकांत रजक, उपायुक्त श्री अजय नाथ झा, पुलिस अधीक्षक श्री हरविंदर सिंह सहित कई जनप्रतिनिधि और नागरिक उपस्थित रहे।##विकास की दिशा में एक नया अध्यायकार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक उमाकांत रजक ने कहा कि ममता–मूर्ति नेत्रालय की स्थापना चंदनकियारी के विकास यात्रा में मील का पत्थर साबित होगी। अब क्षेत्र के लोग अपनी आंखों की जांच और इलाज के लिए शहरों की दौड़ से बच सकेंगे। उन्होंने कहा कि ग्रामीण स्वास्थ्य सेवाओं का विस्तार सरकार की शीर्ष प्राथमिकता है और यह पहल उसी दिशा में सराहनीय कदम है।##नेत्र स्वास्थ्य, जीवन का आधार’ – उपायुक्तउपायुक्त अजय नाथ झा ने कहा कि देखने की क्षमता जीवन का मूल आधार है, और इसलिए नेत्र चिकित्सा सेवाओं का सुलभ होना अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने बीडीओ और सीओ को निर्देश दिया कि नेत्रालय व स्वास्थ्य विभाग संयुक्त रूप से क्षेत्र में आंखों की जांच शिविर आयोजित करें ताकि अधिक से अधिक लोग लाभान्वित हों।##गरीबों के लिए राहत की पहल – पुलिस अधीक्षकपुलिस अधीक्षक हरविंदर सिंह ने कहा कि यह नेत्रालय गरीब और जरूरतमंदों के लिए वरदान साबित होगा। उन्होंने संस्था को बधाई देते हुए कहा कि सामाजिक जिम्मेदारियों के निर्वहन में ऐसे प्रयास प्रेरक हैं।##उम्मीदों से जगमगाया इलाकास्थानीय नागरिकों ने नेत्रालय को ‘रोशनी की नई सुबह’ बताया। अत्याधुनिक उपकरणों और प्रशिक्षित टीम से लैस यह केंद्र क्षेत्र के हजारों लोगों को गुणवत्तापूर्ण नेत्र उपचार उपलब्ध कराएगा।