ई-रिक्शा चालकों के क्यूआर कोड आधारित पंजीकरण एवं सत्यापन प्रणाली के क्रियान्वयन हेतु झारखंड ई-रिक्शा टोटो संघ ने एसएसपी धनबाद को सौंपा ज्ञापनधनबाद: शुक्रवार 24 अक्टूबर को झारखंड ई-रिक्शा टोटो संघ के एक प्रतिनिधिमंडल ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक धनबाद प्रभात कुमार से शिष्टाचार भेंट कर ई-रिक्शा चालकों के आधार एवं क्यूआर कोड आधारित पंजीकरण और सत्यापन प्रणाली लागू करने के संबंध में एक महत्वपूर्ण ज्ञापन सौंपा।संघ ने एसएसपी को अवगत कराया कि धनबाद शहर में प्रतिदिन हजारों ई-रिक्शा चालक सेवाएं दे रहे हैं, जिनमें से कई का सत्यापित रिकॉर्ड और पहचान उपलब्ध नहीं है। इस कारण प्रशासनिक निगरानी में कठिनाई होती है और कई बार अपराध नियंत्रण तथा ट्रैफिक प्रबंधन पर भी असर पड़ता है। इसी समस्या के समाधान के लिए संघ ने एक क्यूआर कोड युक्त डिजिटल ड्राइवर पंजीकरण प्रणाली विकसित करने का प्रस्ताव प्रस्तुत किया, जिससे प्रत्येक चालक की पहचान, लाइसेंस विवरण, आधार संख्या, ब्लड ग्रुप और अन्य आवश्यक सूचनाएं एक सुरक्षित डेटाबेस में संग्रहीत की जा सकेंगी।प्रस्तावित प्रणाली के तहत प्रत्येक ई-रिक्शा चालक को एक यूनिक क्यूआर कोड प्रदान किया जाएगा, जिसमें उसकी पूरी पहचान संबंधी जानकारी सुरक्षित रहेगी। संघ द्वारा जारी किए जाने वाले विशेष ड्राइवर आईडी कार्ड में चालक का नाम, फोटो, लाइसेंस नंबर, ब्लड ग्रुप और क्यूआर कोड अंकित रहेगा। इस कोड को स्कैन करके किसी भी व्यक्ति या पुलिस अधिकारी द्वारा चालक की सत्यापित जानकारी तुरंत प्राप्त की जा सकेगी। इस प्रणाली से असली और फर्जी चालकों की पहचान करना आसान होगा, जिससे कानून व्यवस्था सुदृढ़ होगी और आपात स्थिति में चालक की जानकारी तुरंत उपलब्ध कराई जा सकेगी। इसके साथ ही शहर में संचालित सभी ई-रिक्शा चालकों का एक केंद्रीकृत डाटाबेस तैयार किया जा सकेगा, जिससे ट्रैफिक प्रबंधन, वाहन निगरानी और सार्वजनिक सुरक्षा में उल्लेखनीय सुधार होगा।वरीय पुलिस अधीक्षक धनबाद प्रभात कुमार ने संघ की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि यह प्रणाली न केवल शहर की सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करेगी, बल्कि अन्य जिलों के लिए भी एक आदर्श मॉडल बन सकती है। उन्होंने इस दिशा में पुलिस प्रशासन की ओर से पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया ताकि यह व्यवस्था शीघ्र लागू की जा सके।भेंट के दौरान प्रतिनिधिमंडल में वैभव सिन्हा (संरक्षक), अनिल यादव (प्रदेश अध्यक्ष), शैलेश कुमार (महासचिव), मुन्ना कुशवाहा (संस्थापक), पवन साव (मंडल अध्यक्ष, धनसार) और उमाशंकर पांडेय (मंडल अध्यक्ष, डिगवाडीह) उपस्थित थे। प्रतिनिधिमंडल ने एसएसपी महोदय को यह भी बताया कि संघ इस प्रणाली को स्वयं विकसित कर रहा है और इसके प्रारंभिक परीक्षण कार्य धनबाद में जल्द शुरू किए जाने की योजना है।झारखंड ई-रिक्शा टोटो संघ का उद्देश्य ई-रिक्शा चालकों की सामाजिक, आर्थिक और पेशेवर स्थिति को सशक्त बनाना, यातायात व्यवस्था में पारदर्शिता लाना और यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करना है। संघ का विश्वास है कि यह क्यूआर कोड आधारित डिजिटल पंजीकरण प्रणाली धनबाद में एक मॉडल प्रोजेक्ट के रूप में स्थापित होगी और भविष्य में पूरे झारखंड राज्य में लागू की जा सकेगी।