कतरास : धनबाद नगर निगम के वार्ड छह की भेलाटांड बस्ती में डायरिया का प्रकोप तेजी से फैल गया है। इस गंभीर बीमारी से 4 वर्षीय अमित कुमार की मौत हो गई है, जबकि अब तक पांच दर्जन से अधिक लोग विभिन्न अस्पतालों में इलाज करा रहे हैं।स्थानीय लोगों का आरोप है कि टाटा स्टील भेलाटांड/सिजुआ प्रोजेक्ट ऑफिस और टाटा स्टील फाउंडेशन (TSF) की लापरवाही के कारण पानी दूषित हुआ और डायरिया फैल गया। इस मामले में शिकायत दर्ज कराई गई है। सांसद प्रतिनिधि सचिन महतो ने जिला प्रशासन से उच्च स्तरीय जाँच की मांग की है।घटना की जानकारी मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुंची और बस्ती में स्वास्थ्य जांच कैम्प लगाया। स्वास्थ्य जांच में पांच महिलाओं की गंभीर स्थिति पाई गई, जिन्हें इलाज के लिए SNMMCH भेजा गया। वहीं अन्य लोगों को दवाई और बचाव के उपाय बताए गए।स्थानीय लोगों का कहना है कि बस्ती में एक ही कुआँ है, जिसका पानी टाटा कंपनी द्वारा सप्लाई किया जाता है और ग्रामीण वही पानी पीते हैं। स्वास्थ्य विभाग ने बस्ती में विलिचिंग पाउडर का छिड़काव कर पानी को सुरक्षित बनाया।सांसद प्रतिनिधि सचिन महतो ने बताया कि अचानक कई लोगों की तबियत बिगड़ने से बस्ती में अफरा-तफरी मच गई और प्रशासन को तुरंत कदम उठाने की जरूरत है।