40 – धनबाद विधानसभा के निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी श्री राजेश कुमार ने आज ‘स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन’ (एसआईआर) 2026 को लेकर सभी बूथ लेवल ऑफिसर (बीएलओ) एवं बीएलओ सुपरवाइजर के साथ न्यू टाउन हॉल में बैठक की।इसमें सभी बीएलओ एवं बीएलओ सुपरवाइजर को “कैटेगरी – सी” एवं “कैटेगरी – डी” की मैपिंग के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।साथ ही सभी सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी को उक्त कार्य को समय पर सम्पन्न कराने के लिए कलस्टर बनाकर बीएलओ एवं बीएलओ पर्यवेक्षक के साथ कैम्प कर कार्य को अपने देख- रेख में 18 अक्टूबर तक पूर्ण करने का निदेश दिया।मौके पर धनबाद विधानसभा के निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी श्री राजेश कुमार, एईआरओ श्री राम प्रवेश कुमार, श्रीमती पल्लवी कुमारी, श्री रविन्द्र नाथ ठाकुर तथा सभी बीएलओ एवं बीएलओ सुपरवाइजर मौजूद थे।