श्रीमती अल्पना ने जनपद बांदा में जिला जज के रूप में कार्यभार ग्रहण किया। उनके आगमन पर न्यायिक अधिकारीगण एवं कर्मचारियों द्वारा सर्किट हाउस, बांदा में उनका उत्साहपूर्ण, गरिमामय और हार्दिक स्वागत किया गया।जिला जज महोदया के आगमन पर सर्किट हाउस में प्रथम बार गार्ड ऑफ ऑनर प्रस्तुत किया गया। तत्पश्चात न्यायिक अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने गुलदस्ता भेंट कर उनका अभिनंदन और स्वागत किया।इस अवसर पर न्यायिक अधिकारीगण में श्री चंद्रपाल प्रथम अपर जिला जज, श्री छोटेलाल विशेष न्यायाधीश आवश्यक वस्तु अधिनियम, श्री प्रफुल्ल कुमार मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, श्री पवन सिंह तोमर सिविल जज जूनियर डिवीजन त्वरित, श्री शुभांशु दास सिविल जज जूनियर डिवीजन त्वरित प्रथम उपस्थित रहे।कार्यक्रम में श्री मुन्नीलाल वर्मा मुख्य प्रशासनिक अधिकारी, श्री मनोज कुमार प्रशासनिक अधिकारी, श्री जितेंद्र कुमार प्रशासनिक सहायक, श्री रोआब आलम अभिलेख अधीक्षक सहित अन्य कर्मचारियों ने गुलदस्ता भेंट कर जिला जज महोदया का हार्दिक स्वागत और अभिनंदन किया।