आज कलेक्ट्रेट सभागार में आकांक्षी विकास खंडों में विकास कार्यों से संबंधित बैठक संपन्न हुईl बैठक में आकांक्षी विकासखंड में स्वास्थ्य, शिक्षा, पोषण, प्रधानमंत्री आवास योजना आदि के कार्यों की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को प्रगति लाने के निर्देश दिएl उन्होंने प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों को निर्देशित किया कि बीएचएनडी दिवस में एo एन oएम् oके द्वारा हाइपरटेंशन एवं शुगर चेक करने का कैंप लगाकर मरीजों की जांच की जाए l उन्होंने टीवी मरीजों एवं टीकाकरण तथा आयुष्मान गोल्डन कार्ड बनाए जाने के कार्य में भी तेजी लाए जाने के निर्देश प्रभारी चिकित्सा अधिकारी को दिए l अध्यापकों की बच्चों के अनुपातिक स्थिति के अनुसार तैनाती किए जाने तथा प्राइमरी से माध्यमिक शिक्षा में बच्चों का पंजीकरण कराया जाने के संबंध में एक सप्ताह में अवशेष बच्चों का पंजीकरण करा कर सूची उपलब्ध कराए जाने के निर्देश दिए l कृषि अधिकारी को कृषि के कमासिन में एफपीओ बनाए जाने तथा खतौनी में आधार फिडिंग का कार्य प्रतिशत रूप से कराया जाने के निर्देश दिए l प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत अवशेष आवास का निर्माण कराया जाने तथा बीo सी oसखी के कार्य में प्रगति किये जाने के निर्देश दिए l कौशल विकास प्रशिक्षण के अंतर्गत प्रशिक्षण कराए जाने के लिए बच्चों का रजिस्ट्रेशन कराकर प्रशिक्षण संपादित करने हेतु निर्देशित किया l ग्राम पंचायत में नेट सुविधा उपलब्ध कराने के कार्य में भी प्रगति लाने के निर्देश दिए उन्होंने बच्चों का वजन सत् प्रतिशत करने तथा कमासिन में पोषण ट्रैकर ऐप में फीडिंग कराए जाने के संबंध में सीडीपीओ को निर्देशित किया lआंगनबाड़ी केदो में शुद्ध पेयजल एवं शौचालय के निर्माण कार्यों की समीक्षा करते हुए कार्यों को शीघ्र पूर्ण कराया जाने के निर्देश दिए l