बलियापुर हर घर स्वदेशी – घर घर स्वदेशी अभियान के तहत भाजपा जिला कार्यालय, धनबाद में आज एक विशेष विधानसभा सम्मेलन आयोजित किया गया। सम्मेलन में GST अभियान के संयोजक और सिंदरी की लोकप्रिय भाजपा नेत्री श्रीमती तारा देवी जी ने हिस्सा लिया।कार्यक्रम में स्वदेशी वस्तुओं की खरीद पर घटाई गई GST दरों (0% से 18%) और इससे व्यापारियों को मिलने वाले आर्थिक लाभ पर विस्तृत चर्चा हुई। कार्यक्रम का उद्देश्य प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को सशक्त करना और नागरिकों को स्वदेशी उत्पादों को अपनाने के लिए प्रेरित करना था।भाजपा ग्रामीण जिला अध्यक्ष श्री घनश्याम ग्रोवर जी ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। सहसंयोजक श्री धरणीधर मंडल, महामंत्री मनोज मिश्रा, संचालनकर्ता श्री राजेश चौधरी और अन्य कई वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता एवं स्थानीय सदस्य बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। धन्यवाद ज्ञापन श्रीमती नीतू शंकर ने किया।सम्मेलन ने स्पष्ट संदेश दिया कि स्वदेशी अपनाना केवल व्यक्तिगत जिम्मेदारी नहीं, बल्कि देश को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।स्वदेशी को अपनाएं – देश को आत्मनिर्भर बनाएं।