धनबाद। सांसद ढुल्लु महतो ने गुरुवार को अपने सांसद कार्यालय में जनता दरबार का आयोजन किया, जिसमें सैकड़ों की संख्या में लोग अपनी समस्याएं लेकर पहुंचे। जनता दरबार में आम जनता ने जमीन विवाद, पारिवारिक झगड़े, थाना और ब्लॉक स्तर पर हो रही परेशानियों सहित विभिन्न मुद्दों को सांसद के समक्ष रखा।सांसद ढुल्लु महतो ने कहा कि जनता की समस्याओं को सुनना और उनके समाधान के लिए पहल करना उनका दायित्व है। उन्होंने अधिकारियों को कई मामलों पर तुरंत कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए। जनता दरबार के दौरान माहौल पूरी तरह जनसरोकार से जुड़ा रहा, जहां सांसद ने धैर्यपूर्वक एक-एक फरियादी की बात सुनी।इस दौरान धनबाद बस स्टैंड को लेकर चल रहे विवाद पर भी सांसद ने स्पष्ट रुख अपनाया। उन्होंने कहा कि बस स्टैंड हर हाल में धनबाद में ही बनेगा। कुछ लोग इस मुद्दे पर अनावश्यक राजनीति कर रहे हैं, लेकिन धनबाद की जनता सब देख रही है और समय आने पर गंदी राजनीति करने वालों को करारा जवाब देगी।उन्होंने आगे कहा कि जनता का विकास ही उनका एकमात्र लक्ष्य है और वह हर वर्ग की समस्याओं को समाधान तक पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। जनता दरबार में आई भीड़ से यह साफ झलक रहा था कि सांसद ढुल्लु महतो के प्रति लोगों का भरोसा और उम्मीद कायम है।