टुंडी कटनियां ओझाडीह पथ स्थित बिरंची जंगल के समीप सोमवार की संध्या 407 मालवाहक एवं बाइक के आमने-सामने जोरदार भिड़ंत हो जाने से बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई। जबकि दो अन्य घायल हो गये है।जिसका इलाज चल रहा है। टुंडी थाना के पासी गांव के रहने वाले तीन युवक में से पिंटू चौधरी 22 वर्ष, सागर सिंह 28 वर्ष,रौशन सिंह 18 वर्ष घर से चेकडैम में नहाने की बात कहकर निकला था।इसी दौरान टुंडी बिरंची जंगल के समीप तीखा मोड़ में बरवाअड्डा कटनियां ओझाडीह गांव की तरफ से आ रही 407 के वाहन से बाइक सवार आमने सामने टकरा गए। जिसमें बाइक चालक पिंटू चौधरी वाहन से टकराते हुए सीधे आगे चक्का के चपेट में गया। जिससे उसकी मौत घटनास्थल पर हो गई। सूचना मिलने पर टुंडी पुलिस पहुंची व शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए दोनों घायलों को अस्पताल भेजा। मृतक कुछ दिनों पहले महाराष्ट्र से काम कर दुर्गा पूजा मनाने आया था। इस घटना पर टुंडी विधानसभा क्षेत्र झामुमो नेता रतिलाल टुडू ने दुःख जताया व टुंडी अंचलाधिकारी को फोन कर पीड़ित परिवार को समुचित मुआवजा देने का आग्रह किया।