कानपुर : गोविंद नगर थाना क्षेत्र के पिछले महीने हुई चोरी का माल बरामद.इस चोरी को अंजाम देने वाले दो चोर बब्बी सिंह व छोटू उर्फ करिया को भेजा जा चुका है सलाखों के पीछे. पुलिस माल बरामदगी के लिए प्रयास कर रही थी.मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने धर्मेंद्र सिंह को उक्त चोरी के माल सहित धर दबोचा.अभियुक्त धर्मेंद्र सिंह के पास से 2 अदद कंगन पीली धातु,1 अदद कड़ा पीली धातु, 1 जोड़ी कान के टूटे हुए टॉप्स पीली धातु, 1 अदद अंगूठी सफेद धातु , 1 धागे वाली डोरी पीली व 48500 रुपए नगद बरामद.अभियुक्त धर्मेंद्र सिंह को अग्रिम कानूनी कार्यवाही के उपरांत भेजा जा रहा है न्यायालय. उप निरीक्षक संतोष कुमार, शिवा सिंह व रवीष कुमार ने इस गिरफ्तारी को अंजाम दिया ।