धनबाद : नई दिल्ली से राजधानी एक्सप्रेस में शराब लेकर धनबाद पहुंचे सतपाल को आरपीएफ ने गिरफ्तार किया। उसके पास से सवा दो लाख की शराब बरामद हुई। सतपाल को यह शराब बोकारो ले जानी थी। उसने कुली की मदद से शराब को ट्रेन में चढ़ाया था। आरपीएफ को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गई जिसमें 222780 रुपये की शराब जब्त हुई।धनबाद। नई दिल्ली स्टेशन पर कुली से सेटिंग की और शराब से भरे लगेज बैग को नई दिल्ली से हावड़ा जानेवाली राजधानी एक्सप्रेस के सेकंड एसी कोच तक पहुंचवा लिया।बेफिक्र होकर शराब लेकर नई दिल्ली से धनबाद आए। पर धनबाद स्टेशन पर उतरते ही आरपीएफ ने दबोच लिया। पकड़े गए शख्स का नाम सतपाल है जो उत्तर पश्चिम दिल्ली के आजाद नगर का रहने वाला है। उसके पास से लगभग सवा दो लाख का शराब जब्त किया गया। आरपीएफ ने सतपाल व उसके पास से बरामद शराब उत्पाद विभाग को सौंप दिया।