धनबाद। हीरापुर पार्क मार्केट परिसर में बंगाली वेलफेयर सोसाइटी द्वारा आयोजित 11वीं दुर्गा पूजा का शुभारंभ पंचमी की शाम नगर आयुक्त रवि राज शर्मा ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर पूरे परिसर में भक्तिमय वातावरण छा गया और बड़ी संख्या में श्रद्धालु एवं स्थानीय लोग शामिल हुए।शुभारंभ समारोह में उप नगर आयुक्त प्रकाश कुमार, धनबाद के पूर्व मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल, JITA अध्यक्ष अमितेश सहाय, बार एसोसिएशन अध्यक्ष राधे श्याम गोस्वामी, अशोक पाल, ललित कटेसरिया, शांतनु चंद्रा सहित अनेक गणमान्य अतिथि मौजूद रहे। संस्था के सदस्य एवं उनके परिजन भी उत्साह के साथ कार्यक्रम में शामिल हुए।नगर आयुक्त रवि राज शर्मा ने मौके पर लोगों से स्वच्छता अभियान को सफल बनाने की अपील करते हुए कहा कि नगर निगम लगातार सफाई के कार्य में जुटा है। उन्होंने नागरिकों से आग्रह किया कि वे कचरा सड़क या खुले स्थान पर न फेंकें, बल्कि डस्टबिन और नगर निगम की गाड़ियों में ही डालकर शहर को स्वच्छ रखने में सहयोग करें।विशिष्ट अतिथि एसएसपी प्रभात कुमार ने कहा कि दुर्गा पूजा के दौरान पुलिस और जिला प्रशासन पूरी तरह चौकस है और आमजन की सुविधा व सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए लगातार कार्यरत है। उन्होंने श्रद्धालुओं से सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करने का भी अनुरोध किया।पूर्व मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल ने धनबाद व झारखंडवासियों को नवरात्रि की शुभकामनाएं दीं और माता रानी से सबके जीवन में सुख, शांति और समृद्धि की कामना की।इस वर्ष पूजा का मुख्य आकर्षण स्वच्छता और पारंपरिक पूजा की गरिमा रहेगा। समिति ने घोषणा की है कि सप्तमी, अष्टमी और नवमी के अवसर पर श्रद्धालुओं के बीच भोग का वितरण किया जाएगा। परंपरा के अनुरूप भोग मिट्टी के बर्तनों में ही दिया जाएगा तथा पंडाल परिसर में प्लास्टिक और पॉलिथीन के प्रयोग पर पूरी तरह प्रतिबंध रहेगा।