टुंडी: दक्षिणी टुंडी ओझाडीह कटनियां उत्क्रमित उच्च विद्यालय के शिक्षक ब्रह्मदेव माहथा के सेवानिवृत्त होने पर विद्यालय में विदाई समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षकों ने फूलमाला पहनाकर, शाल ओढ़ाकर व कर्ई सामग्रियां देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर मौजूद लोगों ने श्री माहथा की कार्यकाल में छात्र छात्राओं को पठन-पाठन में अहम योगदान की भूरी भूरी प्रशंसा की। इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाचार्य काजी इंतियाज हुसैन, संकुल साधन सेवी धनेश्वर सिंह, सुखलाल हेम्ब्रम, धनंजय ओझा, दामोदर सिंह, संतोष आनंद, खगेन्द्र कुमार,हरेन्द्र मंडल,उतम कुमार गौतम, लखीराम कुमार, रीता हेम्ब्रम,नीलू मुर्मू, सुजीत सिंह समीम अंसारी आदि मौजूद थे।