बोकारो-चास क्षेत्र की बिजली संकट दूर करने के लिए राज्य सरकार ने बड़ा कदम उठाया है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में कैबिनेट ने 132 के.वी. चंदनकियारी–आईटीआई मोड़ और दुग्दा–आईटीआई मोड़ ट्रांसमिशन लाइन निर्माण के लिए 161 करोड़ रुपये स्वीकृत किए हैं। साथ ही आईटीआई मोड़ चास में 132/33 के.वी. ग्रिड सब-स्टेशन की स्थापना टेंडर चरण में है। विधायक श्वेता सिंह ने इसे जनता के लिए बड़ी सौगात बताया और कहा कि इससे घरेलू उपभोक्ताओं और उद्योगों दोनों को स्थायी राहत मिलेगी।