चंद्रपुरा : दुर्गा पूजा शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो इसको लेकर बोकारो पुलिस अधीक्षक हरविंदर सिंह ने दुगदा, चंद्रपुरा के विभिन्न पूजा पंडालों व मेला एवं श्रद्धालुओं की सुविधा व सुरक्षा का जायजा लिया गया और भीड़ नियंत्रण करने के उपाय पूजा आयोजकों को बताएं। एसपी ने दुगदा के सेन्ट्रल पूजा पंडाल व मेला एवं रावण दहन स्थल का भी निरीक्षण किया। एसपी ने पूजा समिति के सचिव प्रभु दयाल सिंह से मेला की विस्तृत जानकारी ली। साथ ही एसपी ने मेला परिसर पार्किंग स्थल में सीसीटीवी कैमरा लगाने भीड़ के मद्देनजर अग्निशामक, बालू से भरा बाल्टी आदि व्यवस्थित करने के अलावे मेला भोलिनीटंयर पहचान के साथ नियुक्त करने समेत कई सुरक्षा के प्रति दिशा निर्देश दिया। एसपी बताया कि पूजा पंडालों के भ्रमण के दौरान दुगदा, चंद्रपुरा, के सभी पूजा आयोजकों सख्त निर्देश दिया गया है कि श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो महिलाओं के साथ छेड़छाड़, छिनताई न हो पुलिस प्रशासन ऐसे तत्वों से निपटने के मुस्तैदी के साथ कार्य करेंगी।