बोकारो : दुर्गापूजा पर्व को लेकर प्रशासन ने सुरक्षा कड़ी कर दी है। एसडीओ चास, सुश्री प्रांजल ढ़ांडा ने गुरुवार को बीएस सिटी के प्रमुख पूजा पंडालों का निरीक्षण किया। उन्होंने सुरक्षा, स्वच्छता, विद्युत व्यवस्था और भीड़ प्रबंधन का बारीकी से जायजा लिया।एसडीओ ने पंडाल समितियों को निर्देश दिए कि पंडालों में पर्याप्त प्रकाश और अग्निशमन की पूरी व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। विद्युत और जनरेटर कनेक्शन में सुरक्षा मानकों का पालन अनिवार्य है।भीड़ प्रबंधन के लिए अलग प्रवेश और निकास मार्ग बनाए जाएं और आपातकालीन निकास द्वार हमेशा खुला रखा जाए। स्वच्छता, पार्किंग और यातायात व्यवस्था पर विशेष ध्यान दें।सुश्री ढ़ांडा ने पूजा समितियों से अपील की कि वे प्रशासन के निर्देशों का पालन करते हुए शांति, भाईचारा और सुरक्षा के माहौल में पर्व का आयोजन करें।