धनबाद:भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा जिएसटी दरो में छूट देने के निर्णय के बाद जीएसटी बचत उत्सव कार्यक्रम के तहत झरिया विधायक रागिनी सिंह ने झरिया विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत जोरापोखर मंडल के नुनुडीह व डिगावाडीह पहुंच वहां के दुकानदार, व्यवसायी एवं आम जनता से मिलकर घटी जीएसटी के संबंध में जानकारी दी साथ ही नये दरो से ग्राहकों मे होने वाले लाभ के बारे मे व्यवसायियों ने उन्होंने बताया एवं जनता ने त्योहार के अवसर पर इस जिएस्टी उपहार क देने के लिए प्रधानमंत्री का धन्यवाद किया वही झरिया विधयाक ने आम जनो व दुकानदारों से ज्यादा से ज्यादा स्वदेशी उत्पादकों को बेचने व खरीदने का आग्रह किया। मौके पर अभिषेक पाण्डेय, उमेश यादव,पूनम देवी,सुजीत सिंह, राजा राम पासवान शशिकांत निराला,बीरेंद्र वर्मा जय लाल शर्मा, श्रवण गोराई, सौरभ मिश्रा,अमर कुमार,नीरज तिवारी,संजय पासवान, चीकू महतो,रविंद्र मुखिया,वीरेंद्र भैया, नवीन लाल, मुकेश दुबे, कार्तिक हेंब्रम आदि थे।