पलामू पुलिस ने कार लूटने के इरादे से चालक सह मालिक का गला काटने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। यह सनसनीखेज वारदात 31 अगस्त–1 सितंबर की रात पाटन थाना क्षेत्र में हुई थी। करीब 23 दिन तक चली गहन जांच के बाद पुलिस ने इस ब्लाइंड केस का उद्भेदन किया। गिरफ्तार आरोपियों के पास से लूटा गया मोबाइल और घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल भी बरामद की गई है।जिला पुलिस अधीक्षक रीष्मा रमेशन ने बुधवार को प्रेस वार्ता कर पूरे मामले की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि एक सितंबर की सुबह छह बजे हैदरनगर के पंसा निवासी विनय कुमार, पिता राजेंद्र प्रसाद, जख्मी हालत में किशुनपुर ओपी पहुंचे और पुलिस को कार लूट एवं मारपीट की घटना की जानकारी दी। उसी दौरान उनकी निशानदेही पर कोरियाडीह से लूटी गई अर्टिगा कार बरामद कर ली गई थी।अनुसंधान के दौरान तकनीकी इनपुट और गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने मंगलवार को अमित कुमार दुबे उर्फ राजकमल दुबे (28 वर्ष) को धर दबोचा। उसकी निशानदेही पर दो अन्य साथी – गोलू कुमार (18 वर्ष) निवासी चनेया और विकास कुमार (19 वर्ष) निवासी रजहारा (थाना नावाबाजार) – को भी गिरफ्तार किया गया।पूछताछ में तीनों ने कबूल किया कि 31 अगस्त की रात वे पड़वा मोड़ पर बैठे थे। उसी समय कार से पहुंचे विनय कुमार ने शराब पीने की बात कही। सभी साथ बैठकर शराब पीने लगे। इसके बाद उन्होंने कार लूटने की योजना बनाई और विनय को घर छोड़ने के बहाने पाटन की ओर ले गए। रास्ते में दुकान से ब्लेड खरीदा और मौका पाकर विनय के गले और शरीर पर वार किया। हालांकि गश्ती पुलिस की सक्रियता से कार ले जाने की उनकी योजना असफल हो गई।एसपी ने बताया कि मुख्य आरोपी अमित कुमार दुबे उर्फ राजकमल का आपराधिक इतिहास रहा है। वह पूर्व में भी जेल जा चुका है और उसके खिलाफ हत्या सहित दो गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं।पुलिस की त्वरित कार्रवाई से इस जघन्य कांड का खुलासा होने पर स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली है।