उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी आदित्य रंजन के निर्देशानुसार आज दिनांक 25.09.2025 को पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल संख्या 2 धनबाद अंतर्गत बलियापुर प्रखंड सभागार में प्रमुख की अध्यक्षता में पंचायत प्रतिनिधि और जल सहियाओं का छमतावर्धन कार्यशाला आयोजित की गई। इस दौरान जल जीवन मिशन एवं स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत क्रियान्वित योजनाओं के बारे विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई एवं FTK प्रशिक्षणोपरांत कीट का वितरण भी किया गया।इसके अलावा आज स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत एक दिन एक घंटा एक साथ एक साथ सफ़ाई कार्यक्रम धनबाद जिला अंतर्गत बलियापुर प्रखंड में आयोजित की गई जिसमें जल सहिया, पंचायत प्रतिनिधि के द्वारा श्रमदान कर सफाई की गई।