धनबाद : कोयला क्षेत्र में कार्यरत हजारों कर्मियों के लिए यह त्योहारी सीजन खुशियों की सौगात लेकर आया है। कोल इंडिया लिमिटेड (CIL) और उसकी अनुषंगी कंपनियों ने घोषणा की है कि पूजा बोनस का भुगतान शनिवार से पहले कर दिया जाएगा, जिससे कर्मियों के चेहरे पर रौनक लौट आई है।बोनस की राशि और लाभार्थीइस वर्ष पूजा बोनस की राशि लगभग ₹70,000 तक पहुंच सकती है, जो पिछले वर्ष की तुलना में अधिक है।बोनस का लाभ सभी स्थायी और अस्थायी श्रमिकों को मिलेगा, जिनकी सेवा अवधि निर्धारित मानकों के अनुरूप है।बोनस सीधे कर्मियों के बैंक खातों में ट्रांसफर किया जाएगा।यूनियनों की भूमिकाकोयला मजदूर यूनियनों ने बोनस की समयबद्ध भुगतान के लिए प्रबंधन पर दबाव बनाया था। भारतीय कोयला मजदूर संघ, हिंद मजदूर सभा, और अन्य प्रमुख यूनियनों ने संयुक्त रूप से यह सुनिश्चित किया कि बोनस शारदीय नवरात्रि और दुर्गा पूजा से पहले मिल जाए।भुगतान की समयसीमा25 से 27 सितंबर के बीच सभी कर्मियों को बोनस मिल जाने की उम्मीद है।इससे पहले ही वेतन और अन्य भत्तों का भुगतान भी पूरा किया जा चुका है।कर्मियों में उत्साहबोनस की खबर मिलते ही कोयला क्षेत्रों में त्योहारी खरीदारी शुरू हो गई है। धनबाद, बोकारो, रामगढ़ और गिरिडीह जैसे क्षेत्रों में बाजारों में रौनक लौट आई है। कई कर्मियों ने कहा कि इस बोनस से वे अपने परिवार के साथ धूमधाम से पूजा मनाने की तैयारी कर रहे हैं।