गिरिडीह: पचम्बा थाना क्षेत्र के चैताडीह स्थित मध्य विद्यालय में बीते 17 सितंबर की रात हुई चोरी की सनसनीखेज घटना का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है। गिरिडीह एसपी डॉ. विमल कुमार ने बुधवार को प्रेसवार्ता कर बताया कि इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। उनके पास से चोरी का लगभग पूरा सामान भी बरामद कर लिया गया है।दरअसल, चोरों ने स्कूल के गेट का इंटरलॉक और ताला तोड़कर वारदात को अंजाम दिया था। घटना की गंभीरता को देखते हुए थाना प्रभारी राजीव कुमार के नेतृत्व में एक विशेष टीम बनाई गई। टीम ने गुप्त सूचना और तकनीकी सहयोग के आधार पर छापामारी अभियान चलाया। इस दौरान संदिग्धों से पूछताछ की गई और फिर तीन युवक – मो. रब्बानी अंसारी उर्फ लड्डू, मो. साबिर उर्फ छोटू और मो. तनवीर पुलिस के हत्थे चढ़े।पुलिस पूछताछ में तीनों ने अपराध स्वीकार कर लिया और चोरी में अपनी संलिप्तता की पुष्टि की। उनकी निशानदेही पर चोरी गए सामान को भी बरामद कर लिया गया। पुलिस ने बताया कि जब्त सामान में 11 डेस्कटॉप कंप्यूटर, 8 सीपीयू, 2 स्टैंड फैन, स्टील का डेग, टब, डब्बू, 1 प्रिंटर, 1 एचपी का टुल्लू पंप और लोहे का रॉड शामिल है। चोरी में प्रयुक्त लोहे का रॉड भी बरामद किया गया।एसपी डॉ. विमल कुमार ने बताया कि पचम्बा पुलिस की सक्रियता और तकनीकी जांच के कारण यह मामला जल्द सुलझ सका। उन्होंने टीम की सराहना की और कहा कि ऐसे अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी ताकि भविष्य में कोई भी इस तरह की हरकत करने की हिम्मत न कर सके।छापामारी टीम में थाना प्रभारी राजीव कुमार, पुअनि रोजीलना हाँसदा, पुअनि सोनु कुमार वर्मा, हवलदार मनोज यादव और आरक्षी परवेज खान शामिल थे।