धनबाद पुलिस को विधि-व्यवस्था संधारण और अपराध नियंत्रण के लिए एक नई ताकत मिली है। मंगलवार को पुलिस केंद्र में आयोजित कार्यक्रम के दौरान एसएसपी श्री प्रभात कुमार ने 68 पेट्रोलिंग बाइकों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। बतादें कि पिछले जून महीने में भी सिटी हॉक्स पेट्रोलिंग की शुरुआत की गई थी जिसके तहत 50 बाइक मुहैया कराया गया था।