धनबाद:नेरो,गोविंदपुर बागसुमा स्थित धनबाद टोयोटा परिसर में द अल्टीमेट कार डिटेलिंग स्टूडियो ‘टी गलॉस’ का उद्घाटन शोरूम के ओनर यश आदित्य और ईस्ट जॉन टोयोटा किर्लोस्कर मोटर एसबियू हेड अरुण नायर,कुणाल दत्ता एफएसएम व सुनील कुमार सिंह ग्रुप जनरल मैनेजर ने संयुक्त रूप से फीता काटकर और नारियल फोड़ कर किया। इस प्रतिष्ठान में लग्जरी कारों के लिए विभिन्न ट्रीटमेंट का अलग-अलग सेक्शन उपलब्ध है ज़िनमे इंटीरियर क्लीनिंग शॉप, बॉडी कोटिंग शॉप, सिरामिक कोटिंग समेत अन्य कारों के किसी भी समस्या का ट्रीटमेंट उपलब्ध है और कारों की ट्रीटमेंट में प्रयोग होने वाले सारे प्रोडक्ट्स टोयोटा के द्वारा उपलब्ध कराए गए हैं। बताया कि धनबाद के ग्राहक टी गलॉस के सर्विस को बहुत ही संतुष्ट हैं। पहले टोयटा के ग्राहकों को दूसरों शहरों में कारों की विभिन्न प्रॉब्लम की ट्रीटमेंट करवाने के लिए जाना पड़ता था लेकिन अभी यह सुविधा गोविंदपुर स्थित टोयोटा शोरूम परिसर स्थित टी ग्लास में उपलब्ध है। यहां अब तक कुल 25 से अधिक कारों का सफलतापूर्वक विभिन्न प्रॉब्लम्स का ट्रीटमेंट हो चुका है।