Ranchi: झारखंड की राजधानी रांची में मंगलवार सुबह आधा दर्जन ठिकाने पर ईडी की अलग-अलग टीम ने दबिश दी है. कांके के चामा मौजा में फर्जी दस्तावेज पर जमीन खरीद बिक्री मामले में कांके, रातु रोड, कडरु समेत अन्य ठिकाने पर जमीन कारोबारी, बिल्डर के ठिकाने पर रेड चल रही है.मिली जानकारी के अनुसार मनी लॉड्रिग से जुड़े मामले को लेकर जमीन माफिया कमलेश समेत कई नामजद आरोपी है. कमलेश पर कांके रोड स्थित रिंग रोड किनारे करीब 25 एकड़ जमीन पर रिवर व्यू प्रोजेक्ट के साथ जुमानर नदी की 20.59 एकड़ जमीन फर्जी दस्तावेज के सहारे हड़पने का आरोप है. इस मामले में कांके सीओ के निर्देश पर 27 नवंबर 2020 को प्राथमिकी दर्ज की गई थी. मामला एसीबी को जब सौपा गया तब तुल पकड़ लिया था. 10 जुलाई 2024 को ईडी की टीम विवादित जमीन का सत्यापन किया था.