मा० मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश योगी आदित्यनाथ जी द्वारा नारी सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलंबन हेतु प्रारम्भ किए गए #MissionShakti5 के अंतर्गत आज दिनांक 21.09.2025 को कानपुर नगर में महापौर श्रीमती प्रमिला पाण्डेय जी ने हरी झंडी दिखाकर कमिश्नरेट पुलिस की महिला पुलिसकर्मियों एवं अधिकारियों द्वारा रिज़र्व पुलिस लाइन से नानाराव पार्क तक भव्य बाइक रैली का शुभारंभ किया। इस अवसर पर पुलिस आयुक्त श्री अखिल कुमार, संयुक्त पुलिस आयुक्त (मुख्यालय/अपराध), संयुक्त पुलिस आयुक्त (कानून एवं व्यवस्था) सहित अन्य अधिकारीगण एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे। इस रैली के माध्यम से नारी शक्ति के आत्मविश्वास, सम्मान और स्वावलंबन का सशक्त संदेश समाज को दिया गया।