बाघमारा. बाघमारा एवं बरोरा थाना तथा जिले के अन्य थाना क्षेत्रों में लगातार हो रही बाइक चोरी की घटनाओं को लेकर पुलिस के हाथ एक गिरोह लगा है. गिरोह के तीन सदस्य पकड़े गए हैं जबकि मामले में 26 मोटर साईकिल जब्त किया गया है. मामले की जानकारी प्रेस वार्ता में ग्रामीण एसपी कपिल चौधरी ने दिया. उन्होंने बताया कि यह कार्रवाई गहन जांच और मुखबिरों की सूचना पर आधार पर की गई. श्री चौधरी ने कहा कि वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर चलाए जा रहे एंटी क्राइम चेकिंग अभियान के तहत धनबाद पुलिस ने बाइक चोरी गिरोह का भंडाफोड़ किया है। हिरक रोड मुराईडीह कॉलोनी गेट के समीप वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक संदिग्ध मोटरसाइकिल को रोका। कागजात मांगने पर बाइक सवारों ने स्वीकार किया कि वाहन चोरी का है। गिरोह के तीन वयस्क सदस्यों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है, जबकि दो नाबालिग आरोपी को किशोर न्यायालय (जुवेनाइल कस्टडी) के हवाले कर दिया गया. बताते चले की गिरोह के सदस्य आसपास के जिलों में सक्रिय थे. प्रेस वार्ता में मौके पर बाघमारा एसडीपीओ पुरुषोत्तम सिंह, सर्किल इंस्पेक्टर कपिल चौधरी, बाघमारा थाना प्रभारी अजीत कुमार, बरोरा थाना प्रभारी साधन कुमार एवं अन्य अधिकारी व जवान उपस्थित थे। एसपी ने कहा, “यह सफलता हमारी टीम वर्क का परिणाम है। हम अपराधियों को किसी भी सूरत में बख्शा नही जाएगा। इस संबंध में बरोरा थाना कांड संख्या 35/2025 दिनांक 21/09/2025 धारा 303(2)/317(2)/3(5) BNS दर्ज किया गया है*गिरफ्तार किए गए अभियुक्त का नाम राहुल कुमार वर्णवाल उर्फ विवेक वर्णवाल उर्फ कार्टेज उम्र 27 वर्ष पिता प्रमोद प्रसाद वर्णवाल डुमरा मुखिया टोला नियर परिधान वस्त्रालय थाना बाघमारा जिला धनबाद राज चौहान उर्फ गुड्डू चौहान जयप्रकाश चौहान, डुमरा थाना बाघमारा जिला धनबाद, रंजीत यादव उम्र 27 वर्ष पिता स्वर्गीय बालेश्वर यादव पता बाघमारा CISF कैंप के समीप ब्लॉक रोड थाना बाघमारा जिला धनबाद है.