धनबाद। ऑपरेशन सतर्क के तहत शनिवार को रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) धनबाद पोस्ट की टास्क टीम ने धनबाद स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या 3 पर बड़ी कार्रवाई की। टीम ने छापेमारी कर दो व्यक्तियों को दो पिट्ठू बैग और दो हैंड बैग के साथ पकड़ा। इनमें 10 पैकेट में रखे चांदी के आभूषण (मछली) बरामद किए गए, जिनका कुल वजन 36.843 किलो है। बरामद वस्तुओं की अनुमानित कीमत करीब 49.73 लाख रुपये बताई जा रही है।आरपीएफ के अनुसार पकड़े गए व्यक्तियों—शिवेश ठाकुर (बांका, बिहार) और राकेश ठाकुर (धनबाद, झारखंड)—किसी भी वैध दस्तावेज को प्रस्तुत नहीं कर सके। पूछताछ में उन्होंने बताया कि ये आभूषण मानिया (बांका) से खरीदकर मथुरा और मेरठ के सराफा कारोबारियों को बेचने के लिए ले जा रहे थे।दोनों को डिटेन कर आगे की कार्रवाई के लिए राज्यकर सहायक आयुक्त, अन्वेषण ब्यूरो वाणिज्य कर विभाग, धनबाद प्रमंडल को सुपुर्द कर दिया गया है।