झरिया : यूनाइटेड कॉल वर्कर्स यूनियन की ओर से शनिवार को जयरामपुर मोड़ स्थित यूनियन कार्यालय में एक सभा का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में समर्थक मौजूद रहे। सभा को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने प्रबंधन को सौंपे गए सात सूत्री मांग पत्र पर 15 दिनों के भीतर कार्रवाई करने की चेतावनी दी। वक्ताओं ने स्पष्ट कहा कि यदि मांगे पूरी नहीं की गईं, तो अमल्गमेटेड कुइया, बेड़ा और दोबारी कोलियरी का चक्का जाम किया जाएगा।मांग पत्र में कुइयां डंप टू में विभागीय एवं आउटसोर्सिंग कोयले से ट्रक लोडिंग शीघ्र शुरू करने, चांद कुइयां मोड़ पर कलवर्ट निर्माण, 84 एकड़ अधिग्रहित भूमि का भुगतान और नियोजन देने के साथ-साथ विस्थापित रैयतों को आउटसोर्सिंग में नौकरी देने की मांग शामिल है।सभा में संगठित मोर्चा के क्षेत्रीय अध्यक्ष विकास मुखर्जी, गोलकडीह शाखा सचिव कंचन सिंह सहित कई नेताओं और कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया और श्रमिकों की समस्याओं पर एकजुट होकर संघर्ष करने का आह्वान किया