लोक भवन, लखनऊ में मिशन शक्ति – 5.0 का राज्यस्तरीय शुभारम्भ कार्यक्रम आयोजित किया गया। उक्त कार्यक्रम को संयुक्त पुलिस आयुक्त (कानून एवं व्यवस्था) श्री आशुतोष कुमार, संयुक्त पुलिस आयुक्त (अपराध/मुख्यालय) श्री विनोद कुमार सिंह, पुलिस उपायुक्त (मुख्यालय) श्री क़ासिम आबिदी तथा सहायक पुलिस आयुक्त (कलक्टरगंज) महोदय द्वारा रिज़र्व पुलिस लाइन में उपस्थित अधिकारियों, पुलिसकर्मियों एवं आमजन के साथ वर्चुअल माध्यम से लाइव स्क्रीनिंग के जरिए देखा गया।इस अवसर पर मिशन शक्ति के उद्देश्यों, महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलंबन पर विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। साथ ही, महिला सुरक्षा से जुड़ी वर्तमान चुनौतियों, सरकारी प्रयासों, हेल्पलाइन सेवाओं एवं महिला सशक्तिकरण योजनाओं पर भी चर्चा की गई।कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधियों, सामाजिक संगठनों, महिलाओं एवं छात्राओं की सक्रिय सहभागिता रही। सेंट्रल जोन के सभी थाना परिसरों में भी उक्त कार्यक्रम को वर्चुअल माध्यम से लाइव स्क्रीनिंग के जरिए देखा गया।