धनबाद। कोयलांचल की बेटी प्राची प्रिया ने राष्ट्रीय स्तर पर कराटे चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतकर धनबाद का गौरव बढ़ाया है। बेंगलुरु में 16 से 18 सितंबर तक आयोजित काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) गेम्स एंड स्पोर्ट्स 2025 की राष्ट्रीय प्रतियोगिता में प्राची ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अंडर-17 वर्ग (बिहार-झारखंड) से कर्नाटक को हराकर स्वर्ण पदक अपने नाम किया।प्राची प्रिया धनबाद के डेनोबिली स्कूल, सिंफर की कक्षा 10 की छात्रा हैं। उनके साथ कक्षा 9 की छात्रा कृतिका सिंह राठौड़ ने भी इस प्रतियोगिता में भाग लिया और बिहार-झारखंड की ओर से प्रतिनिधित्व किया।आज बेंगलुरु से धनबाद लौटने पर हीरापुर पानी टंकी से बैंड-बाजे के साथ भव्य स्वागत किया गया। धनबाद थाना प्रभारी आर. एन. ठाकुर ने गुलदस्ता देकर प्राची का सम्मान किया। इस मौके पर बड़ी संख्या में मोहल्लेवासी, मित्र, परिजन और परिजनों के साथ उनकी मां-पिता भी मौजूद रहे। इसके बाद मास्टरपाड़ा स्थित लोकनाथ भवन में अपार्टमेंटवासियों और परिजनों ने आरती उतारकर प्राची का अभिनंदन किया।अपनी उपलब्धि पर उत्साहित प्राची प्रिया ने कहा—”राष्ट्रीय स्तर पर धनबाद और अपने विद्यालय का प्रतिनिधित्व कर स्वर्ण पदक जीतना मेरे जीवन का अविस्मरणीय क्षण है। इस उपलब्धि का श्रेय मैं अपने कोच, माता-पिता और विद्यालय के शिक्षकों को देती हूं।”प्राची वर्तमान में धनबाद मेगा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स स्थित XMA अकादमी से कराटे का प्रशिक्षण प्राप्त कर रही हैं।