धनबाद: युवा संघर्ष मोर्चा द्वारा गुरुवार को सदर अस्पताल धनबाद में फल वितरण किया गया।युवा संघर्ष मोर्चा जनवादी के केंद्रीय अध्यक्ष सह समाजसेवी दिलीप सिंह एवं प्रवक्त पप्पू सिंह ने सदर अस्पताल पहुंच महिला एवं पुरुष वार्ड के मरीजों के बीच फल वितरण किया।साथ ही स्वस्थ रहने के लिए ईश्वर से कामना किया।दिलीप सिंह ने अस्पताल के साफ -सफाई एवं स्वास्थ्य सुविधा की जानकारी मरीजों से ली।साथ ही अस्पताल के चिकित्सकों से मरीजों के बेहतर इलाज के लिए अपील की। श्री सिंह ने 50 मरीजों के बीच केला, सेब वितरण कर एक सामाजिक एवं भलाई का कार्य किया।इस अवसर पर दिलीप सिंह ने कहा नए डीसी के आने के बाद से सदर अस्पताल का माहौल बदल चुका है।नये-नये चिकित्सक भी आ गये हैं। नव पदस्थापित चिकित्सा प्रभारी से आशा करता हूं कि अब इस स्वास्थ्य केंद्र में मरीजों का इलाज एवं देखभाल बेहतर तरीके से होगा।इस दौरान पप्पू सिंह ने कहा कि दो सप्ताह के भीतर खिचड़ी वितरण कार्यक्रम भी आयोजित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि संस्था हमेशा समाजसेवा से जुड़े कार्यों में सक्रिय रहती है।कार्यक्रम में संगठन के सक्रिय साथी जीरखन सिंह,प्रवक्ता पप्पू सिंह, तजरूदीन, रवि, भारत, अनुज चौहान, प्रभात विश्वकर्मा , राजू , शशि सिंह , मनोज मिश्रा सहित अन्य सदस्य भी उपस्थित रहे।