धनबाद । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर पूरे देश की तरह धनबाद लोकसभा क्षेत्र में भी संसद खेल महोत्सव 2025 का भव्य आयोजन किया जाएगा. इसका शुभारंभ 12 अक्टूबर 2025 को बिरसा मुंडा स्टेडियम, धनबाद में होगा.यह आयोजन खेल भावना, स्वास्थ्य और एकता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से किया जा रहा है. यह जानकारी सांसद ढुल्लू महतो ने सरायढेला स्थित सांसद कार्यालय में गुरुवार को प्रेस वार्ता कर दी . उन्होंने कहा कि इस खेल महोत्सव में ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों से लगभग 20 हज़ार प्रतिभागी इसमें हिस्सा लेंगे. युवा खिलाड़ी फुटबॉल, बास्केटबॉल, वॉलीबॉल, कबड्डी, कुश्ती, जूडो, एथलेटिक्स (दौड़ एवं अन्य ट्रैक प्रतियोगिताएँ), शतरंज, क्रिकेट, बैडमिंटन और तीरंदाजी जैसे खेलों में अपना हुनर दिखाएँगे. उन्होंने कहा इस बार विशेष आकर्षण के रूप में वरिष्ठ नागरिकों के लिए वॉकिंग रेस तथा दिव्यांगजन के लिए व्हीलचेयर रेस आयोजित होगी. यह पहल प्रधानमंत्री के संदेश “Fit Yuva, Strong Senior, Inclusive Bharat” को साकार करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है.खेल महोत्सव का आयोजन झरिया, सिंदरी, हरना, निरसा, बोकारो और चंदनकियारी सहित पूरे धनबाद क्षेत्र में किया जाएगा. सांसद ने युवाओं, बुजुर्गों और दिव्यांगजन से अपील की कि वे इस खेल महोत्सव में बढ़-चढ़कर इसमें हिस्सा लें।ल. उन्होंने यह भी कहा कि खेल केवल जीत या हार का माध्यम नहीं है, बल्कि यह स्वास्थ्य, आत्मविश्वास और भाईचारे की पहचान है. संसद खेल महोत्सव से हमारी ऊर्जा, एकता और उत्साह का परिचय पूरे देश को मिलेगा.