धनबाद। विश्वकर्मा पूजा पूरे देश में धूमधाम से मनाई जा रही है। इसी बीच धनबाद-हावड़ा कोलफील्ड ट्रेन के यात्रियों ने इस पूजा को एक अलग अंदाज में मनाया। रोजाना इस ट्रेन से सफर करने वाले पैसेंजरों ने भगवान विश्वकर्मा से अपनी सुरक्षा और जीवन में सुख-समृद्धि की कामना की।धनबाद पॉलिटेक्निक कॉलेज के पास रहने वाले विवेक कुमार पिछले 12 वर्षों से इस ट्रेन के डेली पैसेंजर हैं। वे हर दिन धनबाद से हावड़ा तक सफर करते हैं और शाम को वापस लौटते हैं। विवेक हावड़ा के टेलीफोन एक्सचेंज विभाग में कार्यरत हैं।उन्होंने बताया, इस ट्रेन से एक इमोशन जुड़ा हुआ है। हम रोजाना इसी ट्रेन से आते-जाते हैं और भगवान विश्वकर्मा से यही प्रार्थना करते हैं कि सभी मुसीबतों से रक्षा करें।विवेक की तरह कई और यात्री भी इस ट्रेन को अपने जीवन का अहम हिस्सा मानते हैं। इन यात्रियों के लिए ट्रेन सिर्फ एक साधन नहीं, बल्कि उनके रोजमर्रा के जीवन और संघर्ष की साथी बन गई है।