महुदा, झारखंड ग्रामीण विकास ट्रस्ट एवं जस्ट राइट्स फॉर चिल्ड्रेन के संयुक्त तत्वावधान में बाल विवाह के खिलाफ मस्जिद ए हुसैनी माथाटांड़ एवं मस्जिद ए गुलशन ए रजा बारकी बस्ती में धार्मिक गुरूओं एवं बच्चों के बीच जागरूकता कार्यक्रम किया गया। उक्त कार्यक्रम में मस्जिद ए हुसैनी के इमाम मौलाना अखलाक उल कादरी ने बाल विवाह को सामाजिक बुराई बताया एवं मस्जिद ए गुलशन ए रजा के इमाम ने लड़की की 18 और 21 वर्ष के बाद लड़कों का विवाह करने का संदेश दिया। वहीं बारकी बस्ती के वार्ड सदस्य मजीद अंसारी ने ऐसे विवाह की सूचना पंचायत एवं सरकार को देने की बात कही। अंत में मोहम्मद आलम ने सरकार एवं झारखंड ग्रामीण विकास ट्रस्ट की पहल सराहा। मौके पर झारखंड ग्रामीण विकास ट्रस्ट के जिला समन्वयक नईमुद्दीन अंसारी,फिल्ड कोर्डिनेटर मुमताज अंसारी, गुलनाज बानो,इमाम – मौलाना अखलाकुल कादरी माथा टांड हुसैनी मस्जिदसादर- मोहम्मद आलम सेक्रेटरी- शेख असलम मोहम्मद हनीफ, हाजी शेख नसरुद्दीन, शेख खालिद, शेख मंजूर, शेख सहीम, शेख इस्लाम, मस्जिद ए गुलशन ए रजा बारकी के इमाम मोहम्मद अब्दुल कलाम मिस्बाही ,सदर फरीद अंसारी,वार्ड सदस्य मजीद आलम अंसारी,मकसूद अंसारी शरीफ उद्दीन अंसारी, मुक्सेद अंसारी, एहसान राजा, मकसूद आलम कादरी, आदि मौजूद थे।