धनबाद: वासेपुर क्षेत्र के जब्बार मस्जिद के समीप स्थित शाहबाज अंसारी के घर मंगलवार को अंतरराज्यीय पुलिस की टीम ने बैंक मोड़ थाना पुलिस के सहयोग से अचानक छापेमारी की.टीम सुबह से ही मौके पर डटी हुई है और घर के भीतर विस्तृत जांच की जा रही है,स्थानीय लोगों में इस कार्रवाई को लेकर चर्चा तेज है, वहीं पुलिस ने फिलहाल मामले को लेकर अधिक जानकारी साझा नहीं की है.पुलिस सूत्रों के अनुसार, शाहबाज अंसारी के घर से भारी मात्रा में नकदी मिलने की आशंका जताई जा रही है, कैश की गिनती के लिए अधिकारियों ने विशेष केस काउंटिंग मशीन भी घर के अंदर ले जाकर प्रक्रिया शुरू कर दी है.बताया जा रहा है कि टीम संभावित अवैध लेन-देन और वित्तीय अपराध से जुड़े पहलुओं की जांच कर रही है.हालांकि अब तक पुलिस आधिकारिक तौर पर छापेमारी के पीछे की वजह स्पष्ट नहीं की है, लेकिन प्रारंभिक जांच में धन के अवैध स्रोतों की ओर इशारा किया जा रहा है. बैंक मोड़ थाना पुलिस की सक्रियता बढ़ गई है और अतिरिक्त बल को भी मौके पर तैनात किया गया है ताकि जांच में कोई व्यवधान न आए.स्थानीय लोगों ने बताया कि शाहबाज अंसारी का घर क्षेत्र में जाना-पहचाना है, छापेमारी की खबर मिलते ही आसपास के लोग बड़ी संख्या में जुट गए, लेकिन पुलिस ने सुरक्षा घेरे के अंदर ही जांच जारी रखी, क्षेत्र में सुरक्षा बढ़ा दी गई है और मीडिया कर्मियों को घर के अंदर प्रवेश नहीं दिया जा रहा है.पुलिस की टीम तकनीकी विशेषज्ञों की मदद से दस्तावेज़ों, वित्तीय लेन-देन से जुड़े रिकॉर्ड और इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की भी जांच कर रही है, साथ ही टीम यह पता लगाने में जुटी है कि इस रकम का स्रोत क्या है और क्या इसका उपयोग किसी बड़े नेटवर्क से जुड़ा है.