झरिया : झरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत उपर कुल्ही स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (PHC) से चोरी हुए करीब 40 लाख रुपये मूल्य के चिकित्सीय उपकरणों और सामग्री की चोरी का खुलासा झरिया पुलिस ने कर दिया है। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए बड़ी मात्रा में चोरी गया सामान भी बरामद कर लिया है।इस मामले में 12 सितंबर 2025 को झरिया थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई थी। शुक्रवार को झरिया थाना परिसर में आयोजित प्रेस वार्ता में सिंदरी डीएसपी आशुतोष कुमार सत्यम ने जानकारी दी कि जांच के लिए एक विशेष जांच दल (SIT) का गठन किया गया था, जिसने त्वरित कार्रवाई करते हुए सफलता पाई।जब्त सामानों में सीबीसी मशीन, टू नेट मशीन, बाइनोकुलर माइक्रोस्कोप, बायोमेट्रिक्स मशीन, बीपी मशीन, हिमोग्लोबिन मशीन, वजन मापने की मशीन, एलजी कंपनी का फ्रिज, स्टेथोस्कोप, मेडिकल ट्रे, स्टील बर्तन, टिफिन, लिफ्टर, किडनी ट्रे समेत कई अहम चिकित्सीय उपकरण शामिल हैं। इसके अलावा मरीजों के लिए आरक्षित चना दाल, मसूर दाल, अरहर दाल, मूंगफली, गुड़ और सोयाबीन जैसी खाद्य सामग्री भी चोरी हुई थी।गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान मो० सोनू उर्फ मुर्तजा और मो० शमशाद उर्फ भोन्टा के रूप में हुई है, जो शमशेरनगर, ईमामबाड़ा, थाना झरिया, जिला धनबाद के निवासी हैं। पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है और अन्य संलिप्त व्यक्तियों की तलाश जारी है।डीएसपी आशुतोष कुमार सत्यम ने कहा कि यह कार्रवाई क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाओं की सुरक्षा के प्रति पुलिस की प्रतिबद्धता को दर्शाती है। जल्द ही इस मामले से जुड़े अन्य लोगों को भी गिरफ्तार किया जाएगा।