मेमको मोड,8 लेन स्थित अतिसुंदर,शानदार, स्पेशियस,ट्यूलिप मैरेज गार्डन में चित्रगुप्त पूजा समिति,हाउसिंग कॉलोनी की प्रथम बैठक संपन्न हुआ।**बैठक में सर्वप्रथम अपने फाउंडर मेंबर्स स्वर्गीय एल बी प्रसाद जी एवं स्व मृत्युंजय श्रीवास्तव तथा पूजा क्षेत्र के अन्य स्वर्गवासी हुए चित्रांश के लिए 2 मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई।**बैठक में सभी सदस्यों ने पिछले वर्ष की शानदार पूजा,कवि सम्मेलन,खान- पान,साज-सज्जा के लिए पिछली समिति के सक्रिय सदस्यों एवं पूरे पूजा क्षेत्र के चित्रांश परिवार को कोटि कोटि बधाई दी।**बैठक में वर्ष 2025 के लिए पुरानी समिति को ही पुनः जिम्मेवारी दी है कि पूजा को और धूम धाम से सम्पन्न किया जाय।**बैठक की अध्यक्षता नरेंद्र कुमार कर्ण ने की एवं राजन सिन्हा ने वर्ष 2024 की लेखा जोखा प्रस्तुत किया तथा सभी सदस्यों को अपने प्राइम डोनर्स की लिस्ट प्रस्तुत की।**सहयोग राशि में बढ़ोतरी होने के लिए सक्रिय सदस्य श्री लाल सर,सुजीत वर्मा,पवन सिन्हा,राजकुमार वर्मा,संजीव रंजन,अरुण श्रीवास्तव,एवं अन्य चित्रांश बंधुओं का उत्साहवर्धन एवं नमन किया।**इस वर्ष जानकारी के अभाव में छूट जाने वाले चित्रांश सदस्यों को समिति एवं पूजा से जोड़ा जाएगा तथा संध्या में सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं रात्रि भोजन के लिए बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया है।**पूजा समिति ने अपने सक्रिय धरोहर एवं मजबूत स्तंभ सर्वश्री एन के कर्ण, एस जे लाल, श्री जी एन पी सिन्हा जी एवं अन्य बुजुर्ग अभिभावकों की स्वास्थ उत्तम रहे इसकी कामना की गई ।**आज की बैठक में निम्नलिखित सम्मानित सदस्यों ने उपस्थित होकर अपना आशीर्वाद समिति को दी।*नरेंद्र कुमार कर्ण, सत्येंद्र कुमार सिन्हा, प्रियंका कुमारी,संजीव रंजन राजा, राजीव सहाय, मुकेश कुमार, सुनील कुमार वर्मा, अरुण कुमार श्रीवास्तव, राजीव कुमार सिन्हा,सुजीत कुमार वर्मा, पवन कुमार सिन्हा सोनू, अखौरी अरविंद कुमार सिन्हा, अरविंद कुमार सिन्हा,भारत भूषण प्रसाद, अजीत कुमार वर्मा,शीर्षक सिन्हा जितेंद्र सिन्हा एवं राजन सिन्हा व्यक्तिगत रूप से उपस्थित रहे एवं अनेक सदस्यों ने शहर से बाहर या अन्य व्यस्तता के कारण नहीं आ पाने की एडवांस में फोन द्वारा सूचना दे दी गई थी।