धनबाद: आज, बरवाअड्डा जीटी रोड पर एक भीषण सड़क दुर्घटना में एक बलेनो कार ने एक ट्रैक्टर को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बलेनो कार के परखच्चे उड़ गए।इस हादसे में कई लोग घायल हो गए, जिन्हें तुरंत स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायलों की स्थिति के बारे में अभी विस्तृत जानकारी नहीं मिल पाई है।घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और बचाव कार्य शुरू किया।