निरसा विधानसभा क्षेत्र के चापापुर ओसीपी में आज सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया। बताया जा रहा है कि तालबेड़िया गांव निवासी एक व्यक्ति की मौत हो गई है, जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया।जानकारी के अनुसार, बुधवार सुबह करीब 10:30 बजे मुगमा एरिया अंतर्गत चापापुर ओसीपी में अवैध खनन के दौरान अचानक चाल धंस गई। इस हादसे में एक व्यक्ति मौके पर ही कोयले के नीचे दबकर जान गंवा बैठा, जबकि दूसरा व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को आनन-फानन में परिजनों ने किसी निजी अस्पताल में भर्ती कराया, वहीं मृतक का शव कोयले के नीचे ही दबा रहा।स्थानीय लोगों का आरोप है कि घटना के दो घंटे बीत जाने के बाद भी न तो ईसीएल प्रबंधन और न ही पुलिस प्रशासन घटनास्थल पर पहुंचा। शव को निकालने की कोई पहल तक नहीं की गई। इसके विपरीत, चापापुर ओसीपी प्रबंधन द्वारा बड़े वाहनों से कोयले की धुलाई का कार्य बेरोकटोक जारी रखा गया।करीब दोपहर 1 बजे मृतक के परिजन खुद पहुंचे और शव को उठाकर ले गए।यह घटना इस बात का स्पष्ट प्रमाण है कि जिला प्रशासन कितनी भी सफाई दे, लेकिन निरसा विधानसभा क्षेत्र में अवैध कोयले का उत्खनन और परिचालन लगातार जारी है।