बोकारो समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में उपायुक्त अजय नाथ झा ने डीएमएफटी के तहत कार्यरत विभिन्न एजेंसियों और पीएमयू टीम के साथ समीक्षा बैठक की। बैठक के दौरान कई वरीय पदाधिकारियों और कार्यपालक अभियंताओं की बिना सूचना अनुपस्थिति पर उपायुक्त ने गहरी नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि प्रशासनिक कार्यों में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।उपायुक्त ने सिविल सर्जन समेत 11 अधिकारियों—तेनुघाट डैम, जिला परिषद, आरईओ, एनआरईपी, पीएचईडी तेनुघाट, ग्रामीण विशेष प्रमंडल, फुसरो नगर परिषद, भवन प्रमंडल, विद्युत प्रमंडल चास और डीपीएम जेएसएलपीएस—को नोटिस जारी कर 24 घंटे के अंदर कारण बताने का निर्देश दिया है।बैठक में उपायुक्त झा ने कहा कि जब तक संतोषजनक जवाब प्राप्त नहीं होता, सभी अनुपस्थित अधिकारियों का वेतन अगले आदेश तक रोक दिया जाएगा। उन्होंने चेतावनी दी कि जवाबदेही सुनिश्चित करना अनिवार्य है और लापरवाही पर सख्त कार्रवाई होगी। उपायुक्त ने सभी पदाधिकारियों को अपने कार्यालय की व्यवस्था दुरुस्त रखने और सभी पंजी को अद्यतन रखने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि किसी भी समय औचक निरीक्षण किया जा सकता है। यदि पंजी सप्ताहभर से अधिक अपडेट नहीं पाए गए, तो संबंधित पदाधिकारी व कर्मियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।