कहा -घटना के पीछे राज्य सरकार जिम्मेवार कतरास. झारखंड के प्रथम मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने बाघमारा विधायक शत्रुघ्न महतो एवं भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ सोमवार के दिन कतरास के बूटू बाबू बंगला के समीप मुंडा धौड़ा एवं आउटसोर्सिंग स्थल में 5 सितंबर को हुई भू -धंसान एवं लेंड सलाईडिंग की घटना को लेकर क्षेत्र का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने घटना को लेकर गहरी चिंता जताई. मौके पर उन्होंने घर से बेघर हुए पीड़ित लोगो से मुलाक़ात की तथा उन्हें न्याय दिलाने का आश्वासन दिया. घटना को लेकर श्री मरांडी ने राज्य सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा की सरकार की लापरवाही के कारण ऐसी घटनाएं हो रही है. उन्होंने कहा कि सरकार को लोगों के जीवन की परवाह नहीं है. उन्होंने कहा की बीसीसीएल के पास काफ़ी जमीन है. यहाँ के लोगो को कहीं भी बसाया जा सकता है. इसके लिए राज्य सरकार को पहल करनी चाहिए. उन्होंने घटना को लेकर आंदोलन की बात कहीं.मौके पर बाघमारा विधायक ने भी घटना को लेकर झारखंड सरकार पर हमला बोला. उन्होंने कहा की माइनिंग में डीजीएमएस के नियमों का उल्लंघन किया जा रहा है जिस कारण घटनाएं हो रही है. इस मौके पर सूरज देव मिश्रा बबलू बनर्जी प्रकाश राम गुप्ता गौर चंद बाउरी महेश पासवान मुकेश झा विनय पासवान दिनेश रवानी कंचन मिश्रा जानकी देवी उषा पटवा श्याम किशोर कल्लू समेत सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे.