जीवन ज्योति संस्थान – रोटरी क्लब की ओर से रविवार को एक विशेष सामाजिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें दिव्यांगजनों के बीच निःशुल्क कृत्रिम अंगों का वितरण किया गया। इस मौके पर धनबाद एसएसपी श्री प्रभात कुमार मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। एसएसपी महोदय ने अपने संबोधन में कहा कि दिव्यांगजन समाज का अभिन्न हिस्सा हैं और उन्हें सशक्त बनाना हम सबकी जिम्मेदारी है। इस प्रयास के लिए उन्होने संस्थान की प्रशंसा भी की।