धनबाद क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित वार्षिक सम्मान समारोह में आज अधिवक्ता जय शंकर (जय सिंह), नव-निर्वाचित गवर्निंग काउंसिल सदस्य, धनबाद बार एसोसिएशन, ने गरिमामयी उपस्थिति दर्ज की।धनबाद क्लब में आयोजित कार्यक्रम में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले क्रिकेट खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री अजय नाथ शाहदेव, डीसीए अध्यक्ष श्री मनोज कुमार, डीपीएस धनबाद की प्राचार्य डॉ. सरिता सिन्हा, धनबाद के पूर्व महापौर श्री चंद्र शेखर अग्रवाल सहित अनेक गणमान्य व्यक्तियों ने अधिवक्ता जय सिंह को धनबाद बार संघ चुनाव में गवर्निंग काउंसिल सदस्य पद पर मिली विजय पर बधाई दी तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।अधिवक्ता जय सिंह ने सभी शुभचिंतकों एवं उपस्थित गणमान्य अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया।