बोकारो पुलिस को मिली गुप्त सूचना के आधार पर मोटरसाइकिल चोरी के मामलों का खुलासा करने के लिए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बेरमों-तेनुघाट के नेतृत्व में विशेष छापामारी दल का गठन किया गया। इस दल में गोमिया, कथारा और बोकारो थर्मल थाना की पुलिस टीम को शामिल किया गया।छापामारी के दौरान पुलिस ने तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार अपराधियों के नाम अमन अली, मोहम्मद इन्ताफ उर्फ फुचन राय और मोहम्मद कलाम राय हैं। पूछताछ में आरोपियों ने बाइक चोरी, उन्हें छिपाने और बेचने की बात कबूल की। वहीं उनका एक साथी आशिक राय उर्फ बड़ा बाबू मौके से फरार हो गया।गिरफ्तार अपराधियों की निशानदेही पर पुलिस ने तेनुघाट जाने वाले रास्ते में दामोदर नदी किनारे झाड़ियों से 12 चोरी की मोटरसाइकिलें बरामद कीं। इनमें Hero Splendor Plus, Hero Glamour, Hero Honda, Suzuki, Kawasaki सहित कई कंपनियों की बाइकें शामिल हैं। सभी बाइकें बिना नंबर और घिसे हुए इंजन-चेचिस नंबर के साथ पाई गईं।